काशीपुर, जुलाई 12 -- बाजपुर, संवाददाता। केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम विचपुरी में शुक्रवार को खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि पानी का विरोध करने पर उसके ऊपर पड़ोसी खेत स्वामी ने समर्थकों के साथ हमला कर दिया। परिजनों ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसको हायर सेंटर भेज दिया। ग्राम गुमसानी निवासी सूरज का खेत ग्राम विचपुरी में है। शुक्रवार को सूरज अपने खेत में मजदूरों के साथ मिलकर धान की फसल लगवा रहा था। इस दौरान सूरज के खेत से बारिश का पानी पड़ोसी के खेत में जा रहा था। आरोप है कि इससे पड़ोसी नाराज हो गया और पानी रोकने को कहने लगा जिस पर सूरज ने मना कर दिया और दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि नाराज पड़ोसी खेत स्वामी ने अपने साथियों को बुलाकर स...