काशीपुर, अप्रैल 10 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को केलाखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर ई रिक्शा और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घायल ने रिक्शा चालक और बैठे लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। केलाखेड़ा के ग्राम टांडा आजम निवासी 22 वर्षीय फरमान अली पुत्र सलीम अपनी बाइक पर सवार होकर रुद्रपुर से कोचिंग करके घर वापस आ रहा था कि केलाखेड़ा में हाईवे पर बाइक और ई-रिक्शा में भिड़ंत हो गई। फरमान अली गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायल युवक ने बताया कि ई-रिक्शा में पांच लोग सवार थे, जिन...