काशीपुर, अप्रैल 30 -- बाजपुर, संवाददाता। बुधवार को केलाखेड़ा थाने में विश्व हिंदू परिषद और अन्य सामाजिक संगठन के लोगों ने थाना अध्यक्ष अशोक कुमार का घेराव किया। उन्होंने क्षेत्र से लापता किशोरी की बरामदगी की मांग की। चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर इस नाबालिग तथा बहला फुसलाकर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार नहीं होता तो परिषद थाने में धरना देगा। बीते 28 अप्रैल को केलाखेड़ा थाने क्षेत्र की एक 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि ये किशोरी गांव के ही विशेष समुदाय के युवक के साथ गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लि, लेकिन घटना के 48 घंटे बाद भी अभी तक किशोरी का पता नहीं चला है। मामले को लेकर बुधवार को सामाजिक संगठन के लोग थाने में पहुंचे थे और एसओ का घेराव किया। विश्व हिंदू परिषद नेता यशपाल राजहंस ने कहा है ...