पूर्णिया, अगस्त 7 -- हरदा, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मध्य विद्यालय कबैया में मंगलवार को किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस दौरान वैज्ञानिकों की टीम ने केला, मखाना, आम, लीची और मशरूम की खेती पर विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. के. एम. सिंह, डॉ. संगीता मेहता और डॉ. श्याम बाबू साह ने किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखाए। डॉ. सिंह ने खासतौर पर केले में लगने वाले प्रमुख कीटों और उनसे बचाव के लिए कीटनाशकों के समुचित प्रयोग पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जैविक खेती को अपनाकर किसान कम लागत में अधिक उत्पादन ले सकते हैं और उपभोक्ताओं ...