बांका, सितम्बर 8 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के वैदपुर पंचायत स्थित केलनी गांव समीप बना जहाज बांध पर पुलिया निर्माण में अनियमितता को ले रविवार को ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व 4 2 लाख रुपए से अधिक राशि से बना पुलिया की एक साल में ही धंसने लगा है। पुलिया का प्लास्टर भी पूरा नहीं हुआ और साइन बोर्ड में काम पूरा दिखा दिया गया। जिससे ग्रामीणों में अव्यवस्था के खिलाफ भारी रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी राशि की हेरा-फेरी नहीं चलेगी। गांव के लोग अब जग चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि किसानों का फायदा कम और ठेकेदारों की चांदी कट रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा। ग्रामीण सिकंदर पासवान, गुड्डू पासवान, श्रवण पासवान, बलवीर पासवान, कर्पूरी यादव, फ...