हजारीबाग, अक्टूबर 31 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त कुव्यवस्था और चिकित्सा में लापरवाही के विरुद्ध गुरुवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में किया। यह कार्यक्रम भाजपा के बैनर तले हजारीबाग लोकसभा सांसद के निर्देश पर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा तथा बड़कागांव विधानसभा की सांसद प्रतिनिधि पूनम साहु के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसका संचालन महेंद्र सिंह ने किया। इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय ग्रामीण और आमजन शामिल हुए। इसमें वक्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र में फैली कुव्यवस्था, डॉक्टरों की अनुपस्थिति और इलाज में हो रही लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि हाल ही में 26 अक्टूबर को ग्राम कराली, टोला बेला गांव...