हजारीबाग, अप्रैल 21 -- केरेडारी (हजारीबाग)प्रतिनिधि केरेडारी में कोल माइंस में सड़क हादसे में बीजीआर कंपनी के कर्मी विकास कुमार राम 32 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी। इससे गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ ने भाग रहे हाइवा को पगार एक नंबर बैरियर के समीप रोककर आग लगा दी। जिससे वाहन पूरी तरह जल गया। वहीं परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को ट्रांसपोर्टिंग सड़क पर रख कर कोल ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप करा दिया है। साथ ही ग्रामीणों ने नौकरी और मुआवजा को लेकर ट्रांसपोटिंग सड़क जाम कर दिया है। खबर भेजे जाने तक सड़क जाम थी। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने पगार ओपी प्रभारी पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उन्हें वापस भेजने लगे। बाद में बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार,दल बल के साथ घटना स्थल पर प...