हजारीबाग, अप्रैल 7 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखण्ड में रामनवमी का त्यौहार शांति सौहार्द पूर्ण सम्पन्न हो गया। रामनवमी के अवसर पर प्रखण्ड के 60 गांव के अखाड़ों से गगनचुम्बी महावीरी झंडे, झांकी निकाली गई। जींवत झांकी को महासमिति ने सम्मानित किया । इस त्यौहार में शांति सौहार्द बनाने के लिए प्रखण्ड प्रशासन प्रखण्ड के चौक - चौराहे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल मुस्तैद देखे गए । प्रखण्ड के आयोजित मेले व जुलूसों में प्रखण्ड प्रशासन सीओ रामरतन वर्णवाल, बीडीओ विवेक कुमार, थाना प्रभारी विवेक कुमार,पगार ओपी थाना प्रभारी बिक्की ठाकुर के साथ पुलिस बल के जवान घूम घूमकर निरक्षण करते रहे। कही अप्रिय घटना न हो सके। इसके पूर्व में विधायक रौशनलाल चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के विभिन्न अखाड़ों जा जाकर शांति बनाए रखने को कहा। मौके सुनीता देवी पार्...