हजारीबाग, नवम्बर 19 -- केरेडारी, प्रतिनिधि । स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन बीडीओ विवेक कुमार ने किया। शिविर में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर में बीडीओ विवेक कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी के चिकित्सा पदाधिकारियों के अलावा अन्य कर्मियों ने अपना निबंधन कराने के बाद स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान किया। प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा नफीस अंजुम ने कहा कि लोगों को रक्तदान करने से कभी घबराना नहीं चाहिए और रक्तदान कर लोगों की जान बचाना चाहिए। रक्तदान महादान से ही हम एक-दूसरे को मदद कर रक्तदान कर लोगों की जान बचाया जा सकता है। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी के डॉ बिनय कुमार, डा शिवेंद्र आदि कई लोग मौ...