हजारीबाग, अप्रैल 22 -- बरही प्रतिनिधि। मलेरिया बीमारी की रोकथाम को लेकर मास सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। एमपीडब्ल्यू और स्वास्थ्य सहिया घर - घर जाकर बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच कर रहे हैं। साथ ही लोगों को मलेरिया बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। सर्वे के दौरान बुखार से पीड़ित व्यक्तियों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी जा रही है। मलेरिया पॉजिटिव पाए जाने पर बरही अनुमंडलीय अस्पताल में दवा और उपचार किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में समय रहते मलेरिया रोगियों की पहचान कर उनका उपचार सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...