हजारीबाग, अप्रैल 19 -- केरेडारी। प्रतिनिधि चट्टी बरियातू पंचायत के पगार स्थित बिरहोर कॉलोनी में आदिम जनजातीय गीता बिरहोरीन (40वर्ष) पति बीफा बिरहोर की मौत शुक्रवार की रात्रि को हो गई। वह महीने भर से बीमार थी। उसके पति बीफा व परिजनों ने बताया कि गीता बिरहोरिन होली के समय से सांस लेने में दिक्कत और पेट दर्द और उल्टी से परेशान थी। पिछले दो तीन दिनों में स्थिति गंभीर होने पर 15 अप्रैल 2025 को सदर अस्पताल हजारीबाग इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से इलाज कराने के बाद घर ले आया गया। फिर एक सप्ताह के बाद केरेडारी स्वास्थ केंद्र में इलाज किया गया। शुक्रवार की रात्रि में गीता बिरहोरिन की मौत हो गई। मृतिका गीता बिरहोरिन के तीन बेटी और एक बेटा है जो अभी नाबालिग है। शव को बगैर पोस्टमार्टम के परिजनों ने दफना दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए लेने गई पगार ओप...