हजारीबाग, जून 26 -- केरेडारी (हजारीबाग)प्रतिनिधि । केरेडारी स्थित पतरा पुल के समीप बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने दो सुअर व्यवसायी को दिन दहाड़े गोली मार कर गंभीर कर दिया। जिससे दोनों व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में बड़कागांव थाना क्षेत्र के उरीमारी लुरुंगा गांव निवासी कुलेश्वर बेदिया 38 वर्ष पिता चेता बेदिया और बैजू बेदिया 32 वर्ष पिता स्व गणेश बेदिया शामिल हैं। इसमें कुलेश्वर को बाएं सीने में गोली लगी है जो शरीर में ही अटकी हुई है। वहीं बैजू बेदिया को हाथ को छूते हुए गोली निकल गई। घटना की सूचना मिलने पर एस आई संजीव कुमार ने दोनों घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी में इलाज के लिये भेज दिया। वहां से जे एल के एम नेता बालेश्वर कुमार व केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार के प्रयास से गम्भीर रूप से घायल कुलेश्वर बेदिया को बेहतर इलाज के ल...