हजारीबाग, मई 25 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। झारखंड के केरेडारी थाना क्षेत्र के बारियातू और कण्डाबेर सीमा पर स्थित खावा जंगल में तीसरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। यहां के एक अवैध कोयला खदान में पिछले तीन दिनों से तीन मजदूर लापता बताए जाते हैं। इस घटना ने पूरे गांव में मातम फैला दिया है। शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने लापता मजदूरों को खोजने के लिए बुलाया गया। हालांकि एनडीआरएफ की टीम के लोगों को खदान से पानी निकलने का इंतजार करना पड़ रहा हे। खदान की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ के गोताखोर अभी अंदर जाने से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि छोटे-बड़े पानी के पंपों से पूरा पानी निकालने के बाद ही वे खदान के अंदर जा पाएंगे। ग्रामीणों ने गोताखोरों के रहने का इंतजाम किया है, ताकि पानी निकलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू किया जा सके। ए...