हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखण्ड के दो पंचायत में गुरुवार को उपविकास आयुक्त इश्तियाक अहमद के साथ जिला परियोजना पदाधिकारी प्रभात रंजन,अली कुमार ने दौरा किया । इसमे दौरा में बरियातू एवं कण्डाबेर पंचायत शामिल है। इस दौरे के दौरान दोनों पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया । जिसमें मनरेगा द्वारा संचालित नहर की सफाई ,मॉडल आंगनवाड़ी ,आंगनवाड़ी में निर्मित पोषण वाटिका,आम के बागवानी , आयुष्मान भवन एवं कंडाबेर पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया। वहीं पदाधिकारियों व कर्मियों को कुछ त्रुटियों में सुधार करने को कहा गया। इसके बाद प्रखंड मुख्यालय में पंहुचकर सभी पंचायत और प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में मनरेगा योजना,अबुआ आवास,पीएम आवास के साथ साथ कई अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गई । इस मौके पर प्...