हजारीबाग, अप्रैल 28 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। सोमवार को आजसू प्रखंड कमेटी विस्तार करने को लेकर केरेडारी पंचायत भवन में बैठक की गई । इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा ने की और संचालन सचिव मोहन कुमार महतो ने किया। इसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी कोलेश्वर गंझु उपस्थित हुए। बैठक में प्रखण्ड के 16 पंचायत के पंचायत प्रभारियों एवं संयोजक का चयन किया गया। जिसमे मनातू पंचायत के प्रभारी विनोद कुमार महतो तथा संयोजक सुनील भुइयां ,पचड़ा के प्रभारी देवनारायण राणा, संयोजक विनोद राम, चट्टी बारियातु के कालेश्वर महतो,व संयोजक कमलनाथ महादेव, पांडू के अनिल राम ,संयोजक लक्ष्मण कुमार, बेंगवारी के युगल कुमार ,संयोजक रुपेश कुमार, हेवई के प्रभु साव, संयोजक कुणाल कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...