हजारीबाग, सितम्बर 1 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। प्रखंड के बेंगवरी पंचायत में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय नदी टोला का अस्तित्व केरेडारी कोल परियोजना से हैवी ब्लास्टिंग के कारण अब खतरे में दिखाई दे रहा है। हैवी ब्लास्टिंग से अब इस विद्यालय में कई जगह दरारें पड़ गई है और दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वर्तमान में अभी इस विद्यालय में करीब 60 से 65 छात्र - छात्राएं नामांकित हैं । यहां दो शिक्षक कार्यरत हैं। दरअसल यह विद्यालय केरेडारी कोयला खनन परियोजना के समीप ही स्थित है। और ज़ब कोल माइंस में हैवी ब्लास्टिंग होती है, तो इसका सीधा असर इस विद्यालय पर पड़ता है। तथा ब्लास्टिंग से छात्र भी सहम रहते हैं। गांव की महिलाओं में काजल देवी, देवेंती देवी, सावित्री देवी तथा गायत्री देवी ने बताया की कोल परियोजना से हैवी ब्लास्टिंग के कारण इस विद्यालय के साथ - साथ आस...