हजारीबाग, जून 30 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखण्ड के लोचर गांव में खुखड़ी खाने से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार हो गए। जिसमें लोचर गांव निवासी महावीर महतो उम्र लगभग 60 वर्ष, उनकी पत्नी बेधनी देवी उम्र 55, पुत्र रबिन्द्र कुमार(45)बहु शोभा कुमारी उम्र 40एवं रविन्द्र के नानी सास इटखोरी निवासी चमेली देवी शामिल है। इस बाबत महावीर महतो ने बताया कि हम खेत में धान के बीज बोने गए थे। उसी क्रम में खेत के बगल में खुखड़ी देखे और उठा लिया। उसके बाद घर लाकर बना कर सभी परिवार खाये,खाने के दो घण्टे बाद सभी को चक्कर आने लगा एवं साथ ही उल्टी व दस्त शुरू हो गया। इसकी सूचना जब गांव के लोगो को मिली ।तब गांव वालो ने निजी चिकित्सक कृष्ण कुमार को बुलाकर सलाइन किया और दवा दिया। अब सभी स्वस्थ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...