हजारीबाग, मई 6 -- केरेडारी। प्रतिनिधि प्रखण्ड के बेलतु गांव के बाजार टांड में नव निर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में गेरुवा रंग बिरंगे परिधान में बेलतु ,जमीरा,उपरोल आदि गांव के 951 महिलाएं व कुमारी कन्याएं शामिल हुई। कलश यात्रियों के साथ सैकड़ो श्रद्धालुओं ने जल लेने के लिए जमीरा गांव होते हुए भोलेनाथ के जयकारे लगाते प्रखण्ड चर्चित घाघरा डैम पंहुचे । जहां यज्ञाचार्य आचार्य डॉक्टर चक्रपाणी महाराज जी के वेदमंत्रोचार्य के साथ पूजा अर्चना कर कलश में जल भरवाया गया। कलश में जल लिए कई गांव के भ्रमण करते हुए श्रद्धालु यज्ञ स्थल पहुचे । जहां पर यगाधीश श्री मौनी बाबा सह अवधेश दास जी महाराज ने मंत्रोच्चार के साथ कलश को स्थापित किया गया।इस यात्रा में विधायक रौशनलाल चौधरी ने कहा कि इस तरह के यज...