हजारीबाग, मई 16 -- केरेडारी। प्रतिनिधि केरेडारी थाना क्षेत्र की पेटो पंचायत अंतर्गत बुकरू मोड स्थित एक कुएं से तैरती हुआ एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार युवती का शव बुकरू मोड़ स्थित रामवृक्ष साव के कुएं में तैरती अवस्था में ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह करीब 10 बजे देखा। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना केरेडारी पुलिस को दी । जिसके बाद केरेडारी पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर घटना को लेकर लोगों से पूछताछ कर ग्रामीणों के सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। इधर ग्रामीणों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि यह विक्षिप्त अज्ञात युवती पिछले एक दो दिनों से आसपास दिखाई दी थी। जिसका शव बुकरू मोड स्थित कुएं में ...