हजारीबाग, मई 23 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर एवं बारियातू सीमावर्ती क्षेत्र स्थित खावा नदी के किनारे अवैध कोयले की खदान चलता है। जिसमे कंडाबेर गांव निवासी प्रमोद साव उम्र लगभग 45 वर्ष पिता-रीतलाल साव,उमेश कुमार उम्र 25 वर्ष पिता शंभू साव,एवं ट्रैक्टर चालक नौशाद आलम उम्र 25 वर्ष पिता- बदरुद्दीन मियां डूबने की आशंका जाहिर की जा रही है। तीनों अभी तक लापता हैं,जिनकी खोजबीन जारी है। घटना बुधवार के दोपहर तीन बजे की है। घटना के संदर्भ में बताया गया अचानक वर्षा होने के कारण खावा नदी में बाढ़ आ गयी,एवं नदी के किनारे स्थित अवैध कोयले की खदान में बाढ़ का पानी घुसने लगा। इसी क्रम में मशीन से खदान से पानी निकाल रहे तीनो बाढ़ की चपेट में आ गए एवं खदान के अंदर घुस गए। तीनों अबतक लापता हैं। इस कारण परिजनों में चिंता बढ़ी हुई है। ...