हजारीबाग, जुलाई 16 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखण्ड के घुटु गांव में मंगलवार की रात्रि लगभग ग्यारह बजे हाथियों का झुंड घुटु गांव के पहुंचकर चौदह लोगों के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में रखे अनाज खाया व अन्य खाद्य सामग्री को भी बर्बाद कर दिया है। हाथियों के झुंड के घर तोड़ते ही लोग जग गए । गांव में हो हल्ला होने से लोग घर से बाहर हो गए। इससे किसी भी लोगों को अप्रिये घटना का सामना नही हुआ। सूचना मिलने के बाद बड़कागांव रेंजर कमलेश सिंह बुधवार के सुबह दल बल के साथ पहुंचे एवं क्षतिग्रस्त घरों का मुआयना किया। साथ ही सिरोइया जंगल मे जमे हाथियों को भी दूर से देखकर ग्रामीणों को रात में सतर्क रहने की सलाह दी है। घुटु गांव निवासी लखन रजक का घर तोड़कर घर मे रखे चावल,गेहूं,सरसों,आलु, प्याज व अन्य सामग्री खाया एवं नष्ट कर दिया है। घर के बाहर खड़ी...