हजारीबाग, अप्रैल 14 -- केरेडारी प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखण्ड के कई गांवों में बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर की जयंती मनाई गई। जिसमे बेलापेटो,कराली,ग़र्रीकला,पांडेपुरा, केरेडारी,पचड़ा,गोपदा,सलगा समेत कई गांव शामिल है। बड़की हेवई गांव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब सविधान निर्माता थे। जो पूरे विश्व मे जननायक के रूप में प्रसिद्ध है। इनके द्वारा लिखे गए सविधान के आधार पर भारत चल रहा है। वही विधायक रौशनलाल चौधरी ने भी बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डाले।वही बेलपेटो में सबसे पहले सैकड़ो महिला पुरुषों ने शोभायात्रा निकाली । इस यात्रा की शुरुआत पीपल चौक से किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पैरू प्रताप राम ने कहा कि बाबा साहेब देश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए सविधान का न...