हजारीबाग, मई 27 -- केरेडारी, प्रतिनिधि । बारियातु और कंडाबेर के सीमा पर खावा नदी में रविवार को फिर बाढ़ आने से अवैध कोयला खदान में पानी भर गया है। जिससे लापता तीन लोगों का छठे दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है। इस घटना को लेकर बारियातु और कांडबेर के ग्रामीणों ने बैठक कर रहे है कि एनडीआरएफ टीम से रेस्क्यू कराया जाय या बंद किया जाय। ग्रामीणों को कहना है कि प्रशासन एक बार पानी सूखा दे तो फिर रेस्क्यु किया जायेगा। इधर सीओ रामरतन वर्णवाल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नदी में बाढ़ आने से कंपनी के द्वारा दिए गए पानी निकालने वाले बडा़ बड़ा चार मशीन डूब गया है। जिससे कम्पनी से मशीन मांगने पर कतराने लगे है। इधर जिला व प्रखंड प्रशासन के पहल पर आए एनडीआरएफ की टीम गांव में ही है। इधर कुछ लोगो कहना कि अब खदान का पानी सूखाना मुश्किल है। इसको लेकर मंगलवार को...