हजारीबाग, अक्टूबर 27 -- केरेडारी(हजारीबाग)प्रतिनिधि । केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम कराली टोला बेला में छठ के पूर्व संध्या पर तालाब में नहाने गई दो बच्ची की डूबने से मौत हो गई । छठ महापर्व गांव की खुशी मातम में बदल गई। परिजनों ने बताया कि घर में छठ पूजा को लेकर खरना बनाने की तैयारी की जा रही थी।अपनी अपनी मां के साथ शाम को दोनों बच्ची तालाब में नहाने गई थी। उसी दौरान डूब गई। इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो परिजन उसे निकालकर आनन फानन में केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण इलाज नहीं हो पाया । तत्काल दोनों बच्चियों को बड़कागांव समुदाय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहां चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अविनाश कुमार ने उन दोनों बच्चियों को मृत्यु होने की पुष्टि की। ग्राम कराली टोला बेला के रवि तिवारी की 12...