हजारीबाग, जुलाई 5 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। एनटीपीसी के केरेडारी व चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना के ट्रांसपोर्टिंग के लिए बनाए गए जोरदाग से लबनिया मोड़ सड़क जर्जर हो चुका है। जिसके कारण गत तीन दिनों से ट्रांसपोर्टिंग बंद है। हाईवा जहां तहां खड़ा कर दिया गया है।इसकी सूचना मिलने के बाद हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने केरेडारी अंचलाधिकारी को सड़क निरीक्षण करने का निर्देश दिया। तब जाकर अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने क्षतिग्रस्त सड़क को एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया एवं क्षतिग्रस्त कोयला परिवहन मार्ग को अतिशीघ्र मरम्मत का कार्य पूर्ण कर परिवहन मार्ग को सुचारू रूप से चालू करने का निर्देश दिया। जिससे आम ग्रामीणों को भी आवागमन में सुविधा हो और कोयला का परिवहन भी होता रहे।निरीक्षण में अंचलाधिकारी के अलावे एनटीपीसी के शक्ति वर्णवाल, द...