घाटशिला, अक्टूबर 6 -- चाकुलिया, संवाददाता। केरुकोचा काली मंडप परिसर में रविवार की शाम को प्रवीर कुमार घोष की अध्यक्षता में सार्वजनिन काली पूजा कमेटी की एक बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से समीर दास को अध्यक्ष बनाया गया। डोमन चंद्र मांडी और सुनील कुमार गिरी को उपाध्यक्ष , कृष्णेंदु बांसुरी सचिव एवं सह सचिव मिंटू गिरी और बीरेश पैड़ा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार पाल तथा सह कोषाध्यक्ष अनूप कुमार घोष, प्रेम घोष और गणेश पैड़ा को बनाया गया। कमेटी के संरक्षक प्रवीर कुमार घोष, प्रणव कुमार बांसुरी, सुखेंदु प्रधान, शंकर कुमार बेरा, मनोज कुमार बांसुरी, रबिंद्र पैड़ा को बनाया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ मां काली की पूजा की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...