चाईबासा, नवम्बर 19 -- चाईबासा, संवाददाता। स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग, कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में सांसद आदर्श ग्राम योजना की स्थिति का एक समाजशास्त्रीय अध्ययन डॉ. एसके झा के निर्देशन में किया। यह अध्ययन पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर प्रखंड के केरा पंचायत में किया गया। स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विषय के चतुर्थ सेमेस्टर सत्र: 2023-25 के विद्यार्थियों का एक पेपर प्रोजेक्ट पेपर है, जिसमें क्षेत्रीय अध्ययन कर प्रतिवेदन भी लिखना होता है। सर्वेक्षण का टापिक पश्चिमी सिंहभूम में सांसद आदर्श ग्राम योजना की स्थिति-एक समाजशास्त्रीय अध्ययन (पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर प्रखंड के केरा पंचायत के विशेष संदर्भ में) है। क्षेत्रीय अध्ययन के दौरान टीचिंग असिस्टेंट फहमीदा ...