चक्रधरपुर, मार्च 14 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के केरा गुंडीचा मंदिर में शुक्रवार से हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ होगा। श्री श्री हरिसंकीर्तन सेवा समिति मंडल टोला केरा द्वारा आयोजित होगा। इसकी जानकारी देते हुए गांव के दया मंडल ने बताया कि गुरुवार की रात्रि 10 बजे से गंध दिवस मनाया जाएगा। 15 मार्च को 12 बजे पूर्वाह्न से आरंभ होगा जो 17 मार्च को समापन होगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अनुरोध किया हैं कि हरिसंकीर्तन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 से लगातार मंडल टोला में प्रत्येक वर्ष हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होते आ रहा हैं। कमेटी में अध्यक्ष गणेश मंडल, सचिव भवानी शंकर मंडल तथा कोषाध्यक्ष रमेश मंडल को रखा गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...