चक्रधरपुर, अप्रैल 21 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत केरा कुदारसाई टोला में जन समस्याओं को लेकर ग्राम सभा ग्राम मुण्डा माटुराम हेम्ब्रम के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सह अध्यक्ष विजय सिंह सामाड उपस्थित थे। ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने सबसे पहले विजय सामाड जी का स्वागत किया। तदुपरांत विभिन्न जन समस्याओं को से अवगत कराते हुए समाधान कराने मांग श्री सामाड के समक्ष रखा श्री सामाड ने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा देश आजाद हो कर 78 वर्ष होने के बावजूद भी पेयजल का कोई सुविधा नहीं होने से चुंआ का पानी पीने पर आप लोग विवश है। बरसात के मौसम में अपने टोला से राजस्व केरा गांव आने जाने का सड़क भी नहीं है इनके अलावे गार्डवाल,पी सी सी सड़क, पुलिया निर्माण, पेंशन एवं...