जौनपुर, अगस्त 3 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। श्री काली कावरिया संघ के तत्वावधान में रविवार को बाल कावरियों की भव्य कावर यात्रा निकाली गई। सुबह बाबाघाट से सैकड़ों की संख्या में दो वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बाल कांवड़ियों ने मांगोमती का पवित्र जल लेकर पूरे नगर में ढ़ोल-ताशों और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ नंगे पांव पदयात्रा शुरू की। पदयात्रा में विभिन्न प्रकार कि झाकियों का भी प्रदर्शन हुआ। बाबाघाट से शुरू हुई यह यात्रा दलालटोला, मेहंदीतला, नरहन, हाश्मीनगर, सरायबीरु, शेखज्यादा, सिहौली होते हुए करीब पांच किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा स्थित ऐतिहासिक गोमतेश्वर महादेव मंदिर तक पहुँची। बच्चों ने मंदिर परिसर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर अपने तथा समाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान पूरा वातावरण शिवमय हो गया। बाल कावरियों ने संस्था के पदाधिका...