जौनपुर, मार्च 18 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होली के चलते सोमवार को किया गया। इसमें फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया लेकिन निपटारे की गति पूर्व की भांति ही रही। केराकत तहसील मुख्यालय पर जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक डॉ.कौश्तुभ ने फरियादियों की समस्या सुनी। मड़ियाहूं, शाहगंज, मछलीशहर में सम्बंधित एसडीएम तथा बदलापुर में सीआरओ अजय अम्बष्ट की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। हिसं केराकत के अनुसार केराकत ब्लाक सभागार में जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने जनता की समस्याएं सुनी और कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया। इस मौके पर 142 शिकायतें आईं जिसमें 14 का मौके पर समाधान कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते कहा ...