जौनपुर, जुलाई 7 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने विधानसभा केराकत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत और डोभी की बदहाली, अव्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने दोनों केंद्रों पर सफाई व्यवस्था की गंभीर कमी और स्वास्थ्य सेवाओं में घोर अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी को दो अलग-अलग पत्र भेजकर कार्रवाई की अपेक्षा की है। सांसद ने बताया कि सीएचसी केराकत में सफाईकर्मियों की नियुक्ति न होने के कारण अस्पताल परिसर में भारी गंदगी फैली हुई है। जिससे मरीजों व आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के कारण मलेरिया, डेंगू, डायरिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका लगातार बनी हुई है। सांसद ने कम से कम दो सफाईकर्मियों की तत्काल नियुक्ति की मांग की है। वहीं, सीएचसी डोभी में सांसद ने भ्रष्टाचार व...