गोड्डा, अप्रैल 25 -- पथरगामा। पथरगामा प्रखंड अंतर्गत पड़वा पंचायत के केरवार गांव में परती कदीम जमीन से संबंधित अवैध बंदोबस्त की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को प्रखंड अंचल कार्यालय सभागार में इसकी गहन जांच की गई। यह जांच राजस्व उप निरीक्षक जनार्दन दास के नेतृत्व में की गई। जनार्दन दास ने बताया कि केरवार गांव में कई रैयतों द्वारा परती कदीम जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बंदोबस्त किया गया है। इसको लेकर संबंधित सभी रैयतों को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन रैयतों के दस्तावेजों की जांच में अनियमितता पाई जाएगी, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राजस्व उप निरीक्षक ने यह भी कहा कि तीन बार नोटिस के बावजूद यदि कोई रैयत उपस्थित नहीं होता है या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करता है, तो ऐसे मामलों में भी कार्रवाई हेतु अनुशंसा की जाएगी। ...