नई दिल्ली, जुलाई 16 -- अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के बेटे आर्यमन सेठी ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में फैंस को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाया। आर्यमन सेठी द केरल स्टोरी एक्ट्रेस योगिता बिहानी को डेट कर रहे हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड योगिता को हैदराबाद जाकर सरप्राइज दिया। योगिता ने भी आर्यमन के साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म भी किया है। योगिता ने कंफर्म किया रिलेशनशिप एचटी सिटी संग खास बातचीत में योगित ने कंफर्म किया कि वो और आर्यमन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आर्यमन का पब्लिक के सामने इस बात को लाना उनके लिए सरप्राइज था। उन्होंने कहा कि उन्हें बिलकुल आइडिया नहीं था कि आर्यमन अपने व्लॉग के जरिए उनकी रिलेशनशिप पब्लिक करेंगे। आर्यमन ने गर्लफ्रेंड को दिया सरप्राइज योगिता ने इस खास बातचीत के दौरान कहा कि वो दोनों अपनी अपनी डेटिंग के ...