नई दिल्ली, फरवरी 14 -- केरल में नर्सिंग होम में हुई रैगिंग की खबर पर आक्रोश के बीच एक और भयावह रैगिंग की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक केरल के कन्नूर में 11वीं के एक छात्र के साथ हुई रैगिंग के बाद उसके हाथ टूट गया। पुलिस ने बताया है कि सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर इज्जत न करने के आरोप लगाते हुए छात्र को बुरी तरह पीट दिया। छात्र के आरोप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच छात्रों के खिलाफ भारत न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। कोलावल्लूर पुलिस के मुताबिक कोलावल्लूर पीआर मेमोरियल स्कूल के छात्र मुहम्मद निहाल ने कहा है कि सीनियर की पिटाई के बाद उसका हाथ टूट गया है। पीड़ित छात्र को थालास्सेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब कोट्टायम के एक नर...