नई दिल्ली, मई 25 -- Latest IMD weather forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और मौसमी गतिविधियों को लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने अपनी सामान्य तारीख 1 जून से पहले ही 24 मई को केरल में दस्तक दे दी है, जो 2009 के बाद सबसे जल्दी मॉनसून की शुरुआत है। इसके साथ ही, महाराष्ट्र और केरल में आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश और तूफान की चेतावनी दी गई है।महाराष्ट्र और केरल में रेड अलर्ट आईएमडी के अनुसार, अरब सागर में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र और पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पश्चिमी तट पर भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है। महाराष्ट्र के कोंकण और गोवा, मध्य...