नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- Stock Market Updates: दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (DBL) के शेयर बुधवार, 24 सितंबर को रॉकेट बन गए हैं। इस तेजी के पीछे वह ऐलान है, जिसमें कहा जा रहा है कि कंपनी को केरल में 1,115.37 करोड़ रुपये के एक औद्योगिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट के सबसे कम बोली लगाने वाले (L-1) ठेकेदार के रूप में चुना गया है। इसके बाद शेयर बीएसई पर 5.9% चढ़कर 587.90 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।नए प्रोजेक्ट की डिटेल्स यह ठेका केरल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा दिया गया है। इसमें पालक्कड़ के पुदुसेरी सेंट्रल और कन्नमबरा में इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों के डिजाइन, निर्माण, परीक्षण, कमीशनिंग और संचालन एवं रखरखाव का काम शामिल है। यह प्रोजेक्ट चेन्नई-बेंगलुरु इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (CBIC) को कोयंबटूर होते हुए कोच्चि तक बढ़ाने का हिस्सा है।...