गोरखपुर, सितम्बर 28 -- नेपाल से भारत में ड्रग्स की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने नाकाम कर दिया। सिद्धार्थनगर के खुनवा बॉर्डर चौकी पर 25 सितंबर को जांच के दौरान नेपाल से आ रही एक बस से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। वे गीजर में छिपाकर 14 किलोग्राम से ज्यादा गांजा (हाइड्रोपोनिक वीड) भारत ला रहे थे। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 14.37 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कस्टम डिपार्टमेंट मंडल गोरखपुर के एडिशनल कमिश्नर जितेंद्र सिंह ने बताया कि खुनवा सीमा चौकी पर नेपाल से आ रही एक नेपाली बस की नियमित जांच की जा रही थी। इस दौरान बस में लदे नए वाटर स्टोरेज हीटर (गीजर) संदिग्ध लगे, जिनकी गहन जांच की गई। जांच में गीजर के अंदर के टैंक में हीटिंग कॉइल हटाकर 142 छोटे वैक्यूम पैक प्लास्टिक पैकेट में हरे रंग की सामग्री (गां...