बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- निन्दूरा(बाराबंकी)। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकटौली के अम्बियापुर गांव में अधेड़ की मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया। अधेड़ श्रमिक था और केरल में रह कर काम करता था। वहां से वह ट्रेन से घर लौट रहा था। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकटौली के अम्बियापुर गांव मो. हनीफ (45) परिवार की आर्थिक तंगी दूर करने के लिए पत्नी और इकलौते बेटे मो. कैफ के साथ केरल मजदूरी करने गए थे। मो. हनीफ पिछले कई महीनों से केरल में मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा चला रहे थे। कुछ दिन पहले उन्हें हार्ट पड़ा। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन होने के बाद डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी, जिस पर परिवार सहित वे ट्रेन से वापस घर लौट रहे थे। झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही हनीफ को दोबारा ह...