नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स डीसी बुक्स द्वारा आयोजित केरल साहित्य महोत्सव (केएलएफ) में भाग लेने के लिए यहां पहुंची हैं। विलियम्स बुधवार रात को कोझिकोड पहुंचीं और 25 जनवरी तक महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। केएलएफ के कार्यक्रम के अनुसार, वह गुरुवार शाम मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ उद्घाटन समारोह में भाग लेंगी। उद्घाटन कार्यक्रम के अन्य वक्ताओं में केरल के पर्यटन मंत्री पी. ए. मोहम्मद रियास, तमिलनाडु के मंत्री पी. त्याग राजन, सांसद तमिझाची थंगापांडियन, कोझिकोड के महापौर ओ. सदाशिवन, कवि के. सच्चिदानंदन, अभिनेत्री भावना, अभिनेता प्रकाश राज, द हिंदू ग्रुप की अध्यक्ष निर्मला लक्ष्मण, नौकरशाह दिव्या एस. अय्यर, जर्मनी के महावाणिज्यदूत आचिम बुर्कार्ट, गोएथे इंस्टीट्यूट की डॉ. मार्ला स्टुकेनबर्...