सराईकेला, मार्च 24 -- सरायकेला, संवाददाता। पंचायत राज्य (विभाग) निदेशालय झारखंड रांची द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के जिला परिषद सदस्य रविवार को केरल के लिए रवाना हो गये। जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो के अलावा जिले के सभी जिला परिषद सदस्य शामिल थे। रविवार को रांची एयरपोर्ट से केरल के लिए रवाना हुए। मधुश्री महतो ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से सभी जिले के जिला परिषद सदस्यों को प्रशिक्षण के लिए केरल रवाना किया जा रहा है। वहां सभी जिला परिषद सदस्य किस तरह से काम किया जाता है, उस संबंध में प्रशिक्षण ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण तीन दिवसीय होगा। मालूम हो कि इस दौरान लगभग 20 से अधिक संख्या में जिला परिषद सदस्य के अलावा अधिकारी भी केरल के लिए रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...