समस्तीपुर, जून 13 -- शिवाजीनगर। शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत रहियार उत्तर पंचायत के चित्तौड़ा गांव निवासी पितांबर साहू के 38 वर्षीय पुत्र राम पुनीत साहू की केरल में लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई। हादसा गुरुवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि निर्माणधीन मकान की ऊपरी मंजिल पर सीमेंट लिफ्ट से ले जा रहा था। इसी समय अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह ऊंचाई से नीचे गिर गया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक रामपुनीत साहू पिछले कई महीनों से केरल के एक बड़े निर्माण प्रोजेक्ट में मज़दूरी कर रहा था। अपनी परिवार का भरण-पोषण करता था। यह खबर जैसे ही उनके गांव चित्तौड़ा पहुंची, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। परिवार और ग्रामीणों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पत्नी हीरा देवी, माता बरदहा देवी पिता पितांबर साहू का रो-रो कर बुरा हाल बना था। मृतक राम पुनी...