नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- केरल के प्रशासनिक सुधार विभाग ने सरकारी अधिकारियों को जनता की शिकायतों और याचिकाओं का जवाब देते समय मुख्यमंत्री और मंत्रियों को माननीय कहकर संबोधित करने का निर्देश दिया है। विभाग ने अपने आदेश को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। 30 अगस्त को जारी इस आदेश में सभी सचिवालय विभागों, जिला कलेक्टरों और कार्यालय प्रमुखों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि शिकायतकर्ताओं को भेजे गए उत्तरों में मुख्यमंत्री या मंत्रियों के नाम से पहले सम्मानजनक उपसर्ग बहुमानप्पेट्टा (माननीय) लिखा जाए। अधिकारियों को जवाब तैयार करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने को भी कहा गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि निर्देश का पालन न करने वालों पर कार्रवाई होगी। केरल में यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब देश भर में कई सरकारें आधिकारिक संचार में पारंपरिक और ...