नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केरल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा राज्य में इस साल के आखिर में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश में है। पार्टी ने इन चुनाव में लगभग 25 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही विभिन्न स्तरों के लगभग दस हजार वार्ड को जीतने की भी रणनीति तैयार की है। केरल में भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में एक सीट जीती थी, जबकि विधानसभा में उसका कोई प्रतिनिधि नहीं है। केरल में विधानसभा चुनाव से पहले अगले महीने स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं, जिनमें भाजपा अपनी जमीन तैयार करेगी। राज्य में संगठन के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर विभिन्न मामलों को देख रहे हैं। भाजपा के लिए केरल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस राज्य में आरएसएस की महत्वपूर्ण उपस्थ...