मेरठ, नवम्बर 2 -- केरल पुलिस ने शनिवार को मेरठ निवासी पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने का आरोप है। केरल पुलिस के अनुसार, आरोपी एक ट्रक में सवार होकर पूरे भारत में यात्रा करते थे और यात्रा के दौरान वाहनों से डीजल चोरी करते थे। ट्रक चालकों द्वारा ईंधन चोरी की शिकायतों के बाद हाईवे पर गश्त बढ़ा दी गई। शनिवार तड़के केरल पुलिस को उत्तर प्रदेश में पंजीकृत एक ट्रक के बारे में सूचना मिली, जिसके केरल में हो रही ईंधन चोरी में शामिल होने का संदेह था। पुलिस ने टोल प्लाजा के पास वाहन को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने ट्रक को एक पुलिस वाहन और टोल बूथ के बैरिकेड से टकरा दिया तथा मौके से भाग गए। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों ने ट्रक छोड़कर पैदल भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने आरोपियों को पीछा कर गिरफ्तार कर ...