नई दिल्ली, जून 27 -- केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़े ब्रिटिश रॉयल नेवी के स्टील्थ F-35 फाइटर जेट ने सभी की नजरें अपनी ओर खींची हैं। यह विमान 14 जून को इमरजेंसी लैंडिंग के जरिए यहां पहुंचा और तभी से लगातार अपने देश से सहायता आने की उम्मीद में खड़ा हुआ है। ब्रिटेन की तरफ से शुक्रवार को बयान जारी करके कहा गया है कि वह इसकी मरम्मत के लिए भारतीय मदद को स्वीकार कर रहे हैं। इसकी मरम्मत के लिए इसे स्थानीय रखरखाव, मरम्मत और ओवरहॉल सुविधा केंद्र में ले जाया जाएगा। इससे पहले रॉयल एयरफोर्स ने भारतीय हैंगर का उपयोग करने से इनकार कर दिया था। इस मुद्दे पर बयान देते हुए प्रवक्ता ने कहा, "ब्रिटेन ने विमान को एयरपोर्ट पर ही ओवरहाल केंद्र पर ले जाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। ब्रिटेन से इंजीनियरिंग टीम के विशेषज्ञों की एक टीम के केरल पहुंचने क...