रामनारायण श्रीवास्तव, दिसम्बर 27 -- भाजपा ने केरल में राजधानी तिरुवनंतपुरम की नगर निगम पर पहली बार कब्जा करने के बाद अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राज्य की राजनीति में अपनी महती उपस्थिति दर्ज करा दी है। अब वह विधानसभा में दस्तक देने की तैयारी में जुट गई है। संगठन के स्तर पर पार्टी ने अगले लोकसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति तैयार की है, जिसमें विधानसभा चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति के साथ संगठन प्रभारियों में बदलाव भी शामिल है। अगले साल जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें केरल भी शामिल है। भाजपा ने केरल को छोड़कर बाकी राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी तय कर दिए हैं। केरल में वह निकाय चुनावों के नतीजों के लिए रुकी थी। अब इनमें मिली सफलता को देखते हुए प्रमुख रणनीतिकारों को यहां पर तैनात किया जा सकता है। साथ ही राज्य में संगठन प्रभारिय...