नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने केरल में चल रही विशेष अंतरिम संशोधन (एसआईआर) प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट रुख किया है। उनका तर्क है कि इसे स्थानीय निकाय चुनावों के साथ-साथ नहीं कराया जा सकता। याचिका में कहा गया कि राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय निकाय चुनावों की अधिसूचना पहले ही जारी कर दी है, जो 9 और 11 दिसंबर को दो चरणों में होने वाले हैं, जबकि एसआईआर के बाद मसौदा मतदाता सूची 4 दिसंबर को प्रकाशित की जानी है। इसमें कहा गया कि सक्रिय चुनाव प्रक्रिया के समानांतर एसआईआर का संचालन करना स्थापित चुनावी परंपरा के विपरीत है और चुनाव प्रक्रिया की अखंडता और स्थिरता को कमजोर करता है। आईयूएमएल ने चुनाव आयोग के फैसले को मनमाना बताया। इसने भारत के चुनाव आयोग की 27 अक्तूबर की अधिसूचना रद्द करन...