लातेहार, मई 31 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। महुआडांड़ प्रखंड के अति सुदूर दुरूप पंचायत के दौना गांव निवासी कुशल बृजिया (30 ) पिता जोवाकीम बृजिया की मौत आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्टेशन के चिराला में एक ट्रेन हादसे में हो गई। पिछले 25 मई को कुशल अपने गांव के तीन अन्य साथियों के साथ काम की तलाश में केरल मजदूरी करने जा रहा था। सभी एक ही ट्रेन की सामान्य बोगी में सफर कर रहे थे। विजयवाड़ा स्टेशन के पास जब ट्रेन थोड़ी देर के लिए रुकी तो कुशल केला खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरा। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और जल्दीबाज़ी में चढ़ने के प्रयास में वह फिसल कर नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कुशल के परिजनों को 30 मई को इसकी सूचना मिली। साथियों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। परिव...