लातेहार, अगस्त 28 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। नेतरहाट थाना क्षेत्र से केरल मजदूरी करने जा रहे एक मजदूर की ट्रेन से गिरकर मंगलवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान नेतरहाट के ग्राम गढ़बुढ़नी के निवासी सोमरा नगेसिया उम्र 32 वर्ष की रूप में हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोमरा नगेसिया अपने दो और दोस्तों के साथ मजदूरी के लिए केरल जा रहा था। जाने के क्रम में तेलंगाना रेलवे स्टेशन में दोस्तों से वह बिछड़ गया था। वहां से वह अकेले ट्रेन से सफर कर रहा था। इसी क्रम में आन्ध्र प्रदेश के नीलुर जिला के कवाली रेलवे स्टेशन में ट्रेन से मंगलवार को गिरने से उसकी मौत हो गई। परिजनों को देर शाम में इसकी जानकारी मिली। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण शव को लाने भी परिजन नहीं जा पा रहे थे। जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा विधायक और डीसी को दी गई। जिसके बाद श्रम...